मधुबनी. बिहार राज्य खेल खोज प्रतियोगिता के तहत संकुल स्तरीय खेल का शुभारंभ उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोखरौनी में शनिवार को किया गया. बीईओ इसरार अहमद, संकुल संचालक सरोज कुमार, संकुल समन्वयक लक्ष्मण यादव, राकेश कुमार ठाकुर, सरोज कुमार, संतोष कुमार, गोविंद कुमार, शाहनवाज, पवन कुमार, अनुपम कुमारी, फरहत बानो, संध्या यादव, धर्मवीर कुमार, मनोज कुमार, सहित अन्य शिक्षक शामिल हुए. खेल प्रतियोगिता के दौरान अंडर 16 के तहत छात्र छात्राओं ने लंबी कूद, दौड़, कबड्डी, सहित अन्य कई खेल आयोजित किये गये. संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता के बाद जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा. मौके पर तनिष्का कुमारी, उज्ज्लल कुमारी, शांति कुमारी, कृष्णा कुमार, विवेकानंद, रितिका कुमारी सहित अन्य छात्र छात्रा उपस्थित थे. वहीं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमा में चयनित छात्र छात्राओं को प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार के हाथों सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

