मधुबनी. रमजान के पाक महीने में मधुबनी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर स्थित बॉयज हॉस्टल में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. दावत-ए-इफ्तार पार्टी कॉलेज के छात्रों की ओर से आयोजित हुआ. जिसमें वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मोहम्मद इरशाद एवं प्राध्यापक प्रो. मोहम्मद अबुजर, प्रो तबरेज आलम, प्रो सुजीत सुमन, प्रो राहुल कुमार, प्रो गौतम कुमार के साथ बड़ी संख्या में छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. छात्रों ने देश में शांति, सौहार्द व आपसी भाइचारे की कामना की. इफ्तार पार्टी में खास तौर पर खजूर, फल, शर्बत, पकौड़े और अन्य पारंपरिक व्यंजन परोसे गये. इफ्तार कार्यक्रम में सामूहिक रूप से रोजा खोला गया. मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मोहम्मद इरशाद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इफ्तार पार्टी एकता का प्रतीक है. पवित्र महीना रमजान आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है