मधुबनी.
संदीप झा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डाॅ. संदीप झा ने कहा है कि जब छात्र अपने आप को योग्य व हूनरमंद बना लेंगे तो उन्हें नौकरी या पैसे के पीछे नहीं जाना होगा, बल्कि उनके काबिलियत के पीछे खुद नौकरी आयेगी. इसके लिये जरुरी है कि छात्र अपनी योग्यता, अपने स्कील को डेवलप करें और खुद को उस काबिल बनायें कि एक नौकरी क्या दर्जनों नामी कंपनी उनके लिये जगह खाली कर दे. श्री झा शनिवार को यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित मेगा जॉब फेयर 2025 के उद्घाटन के बाद उपस्थित छात्रों को संबोधित कर रहे थे. श्री झा ने कहा कि बीते तीन साल में ही सैकड़ों छात्रों को यहीं से जॉब फेयर में बेहतर रोजगार मिला है. बिहार के हर एक यूनिवर्सिटी या कॉलेज के छात्रों के लिये उपलब्ध कराया जा रहा है. हम छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही उनके स्कील डेवलपमेंट पर भी काम कर रहे हैं. पर जिस प्रकार मोबाईल में बदलाव आ रहा है, पुराने में बदलाव कर नया टेक्नॉलोजी जोड़ जा रहा है उसी प्रकार हर छह माह पर कंपनियों की जरुरतें बदल रही है. उन्होंने देश भर से आयें कंपनियों से आह्वान किया कि वे इस परिसर मे सेंटर ऑफ एक्सलेंस खोलें. इससे यहां से जब छात्र किसी कंपनी में काम करने जायें तो वे पूरे तौर पर दक्ष और कंपनी के काम के अनुरुप ट्रेड रहें. उन्होंने छात्रों से अपील किया कि अपने बायोडाटा को प्रोपर तरीके से तैयार करें. उनका बायोडाटा ही उनका पहली परीक्षा होती है. श्री झा ने कहा कि जब कभी आप कोई बेहतर काम करने जायेंगे तो परेशानी आनी ही आनी है. पर परेशानी से घबराना नहीं चाहिये. आप जब संघर्ष करते हुए अपनी परेशानी को हरायेंगे तभी आप सफलता के शिखर पर अपने आप को स्थापित कर पायेंगे.पैसे के पीछे मत भागें, हूनरमंद बनें: दयानंद
मेगा जॉब फेयर के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति दयानंद राय ने कहा कि इस सुदूरवर्ती इलाके मे जिस प्रकार से संदीप यूनिवर्सिटी स्थापित है और यहां के चेयरमैन और प्रबंधन छात्रों के लिये सोच रही है यह कहीं नहीं है. यहां की व्यवस्था छात्रों के हित के लिये है. उन्होंने छात्रों से कहा कि आप पैसे के पीछे मत भागें, हूनरमंद बने. कंपनियेां में काम का अभाव नहीं है. नामी कंपनियों के हालात ऐसे हैं कि टेक्नीकल रुप से योग्य व्यक्ति नहीं मिल रहा. हम किसी प्रकार सामान्य लोगों को काम सिखा कर उनका उपयोग कर रहे हैं. आप योग्य हूनरमंद होंगे तो काम खुद आपके पास आयेगा. श्री राय ने कहा कि प्रैक्टिकल बनिये, डिग्री से ही सब कुछ हासिल नहीं होगा. काम करने से कोई नहीं थकता. काम उसी को मिलता है जिसके ऊपर भगवान की असीम कृपा होती है. वहीं कुलपति समीर कुमार वर्मा ने कहा इस यूनिवर्सिटी के हर एक कर्मी, शिक्षक और चेयरमैन छात्र हित में ही हमेशा काम करते रहते हैं. चेयरमैन के दिशा निर्देशन में जिस प्रकार से छात्रों के लिये यह रोजगार मेला रखा गया है वह उन छात्रों के भविष्य को सुनिश्चत और सुनहरा बनाने में कारगर होगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओएसडी आर्यण संदीप झा ने कहा कि छात्रो के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उनके कैरियर का पहला सीढी है. कई नामी कंपनिंया आज इस कैंपस से छात्रों को उनके योग्यता के आधार पर काम दे रहे हैं. ये छात्र निश्चय ही अपने अपने क्ष्रेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे और वे जिस कंपनी में चयनित हो रहे हैं, उस कंपनी को भी बेहतर सेवा देंगे.कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर चेयरमैन डा. संदीप झा, उद्योगपति दयानंद राय, कुलपति समीर कुमार वर्मा, डा. स्वेता झा, सूरज कुमार झा, सुनील सिंह ने संयुक्त रुप से किया. मौके पर संदीप यूनिवर्सिटी के सलाहकार समिति के सदस्य डा. सुनील झा, ओएसडी विवेक निकम, रजिस्ट्रार डॉ. नौशेरवां रौनक, एकेडमिक डीन डाँ.अजय कुमार, धर्मेश ठाकुर,शिक्षा विभाग के संकायाध्यक्ष डा.ज्योतिन्द्र पाठक, डाॅ. अमरेंद्र कुमार, डाॅ. मो.दानियाल, डाॅ.अभिषेक ठाकुर, चंद्र प्रकाश,उदय कांत ठाकुर, डा. बीसी चौधरी, उमाकर पाठक, आनंद चौधरी, आशीष कुमार, विमल कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
2500 से अधिक छात्र हुए शामिल
मेगा जॉब फेयर में विभिन्न क्षेत्रों से करीब 2500 से अधिक छात्र शामिल हुए. वहीं देश भर के करीब 83 नामी कंपनी भी इन छात्रों को रोजगार देने के लिये उपस्थित हुए. उद्घाटन के बाद कपंनियों ने छात्रों से साक्षात्कार करते हुए उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर सेलेक्शन किया. जॉब सेलेक्शन होते ही छात्रों के चेहर पर प्रसन्नता साफ तौर पर देखी जा रही थी. जॉब फेयर में शामिल होने के लिये दो दिन पहले से ही छात्र आने लगे थे. सुबह निर्धारित समय से पहले ही छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में आने लगे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

