मधुबनी. अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ बिहार जिला इकाई की कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष देवनारायण राम की अध्यक्षता एवं जिला सचिव घनश्याम पासवान के संचालन में आंबेडकर भवन मधुबनी में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंड में प्रखंड कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में प्रभारी बनाया गया. आंबेडकर भवन में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने पर भी बैठक में विचार किया गया. सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अमरेंद्र कुमार आंबेडकर के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त किया. बैठक में कामेश्वर सदाय, कामेश्वर पासवान, रामशरण राम, महादेव राम, नरेश कुमार राम, रजनी कुमारी, रंजू कुमारी, जितेंद्र कुमार राम, सत्येंद्र कुमार पासवान, ललित कुमार, भगवान मूर्मू, श्याम किशोर राम, रामकुमार पासवान, विजय पासवान, रंजीत कुमार पासवान ने भी भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

