मधुबनी. अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. अक्षय अर्थात जिसका कभी क्षय नहीं हो. माना जाता है कि इस दिन जो भी पुण्य अर्जित किए जाते हैं उसका कभी क्षय नहीं होता है. यही वजह है कि ज्यादातर शुभ कार्यों का आरंभ इसी दिन होता है. वैशाख माह की विशिष्टता इसमें आने वाली अक्षय तृतीया के कारण अक्षुण्ण हो जाती है. बुधवार को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शंकर चौक स्थित शहर के नामचीन ज्वेलरी हाउस लाल बाबू प्रसाद एंड सन्स के प्रोप्राइटर सुभाष कुमार प्रसाद ने कहा कि अक्षय तृतीया पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए विशेष छूट दी जाएगी. 50 हजार से अधिक की खरीदारी पर एक आकर्षक हैंड बैग, 50 ग्राम सोने का जेवर या इससे अधिक की खरीदारी पर उतने ही वजन का चांदी का जेवर मुफ्त दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मेरे प्रतिष्ठान पर सभी चांदी के सिक्कों पर बीआइएस 999 का स्टांप लगा हुआ है. हमारे यहां यूनिक एंड एंटीक की आकर्षक ज्वेलरी उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

