हरलाखी. हिसार पंचायत की मुखिया कविता पांडेय ने ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा है. जिसमें हिसार से सुखवासी गांव तक सड़क निर्माण क्षेत्र में जल निकासी की गंभीर समस्या बतायी है. कहा है कि इस सड़क निर्माण कार्य निश्चित रूप से क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है. जिससे आमजन को सुगम संपर्क एवं सुविधाजनक परिवहन की सुविधा प्राप्त होगी. उन्होंने बताया है कि अरुण पांडेय के आवास से बिल्टु दास के आवास तक जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण वर्षा ऋतु में ही नहीं, बल्कि सामान्य दिनों में भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ती है. उन्होंने जनहित में समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है