मधुबनी. एलएनएमयू के निर्देश पर जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2024 -28) की विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के मेजर पेपर की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई. परीक्षा के विषयों को ग्रूप में बांटा गया है. मेजर पेपर के अंतर्गत ग्रूप ए में इतिहास, श्रम एवं समाज कल्याण, फारसी एवं एंथ्रोपोलॉजी. ग्रूप बी में अकाउंट, मानव संसाधन, प्रबंधन मार्केटिंग, राजनीति विज्ञान, संस्कृत एवं मैथिली. ग्रुप सी में भूगोल, प्राणी शास्त्र, दर्शन शास्त्र एवं अर्थशास्त्र. ग्रूप डी में वनस्पति शास्त्र, हिंदी, समाज शास्त्र, उर्दू, ग्रामीण अर्थशास्त्र एवं प्राचीन भारतीय इतिहास. ग्रूप इ में मनोविज्ञान, भौतिक शास्त्र, अंग्रेजी, संगीत एवं ड्रामा. ग्रूप एफ में रसायन शास्त्र गृह विज्ञान एवं गणित विषय शामिल है. इस परीक्षा में जिले के 23 संबद्ध एवं अंगीभूत कॉलेजों में नामांकित 26000 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. मंगलवार को सभी केंद्रों पर परीक्षा दो पाली में हुई. प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे से 1 बजे तक हुई. जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक हुई. प्रथम पाली में मेजर सब्जेक्ट के अंतर्गत ग्रूप सी में भूगोल, प्राणी शास्त्र, दर्शनशास्त्र एवं अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हुई. द्वितीय पाली में ग्रूप डी के अंतर्गत वनस्पति शास्त्र, हिंदी, समाजशास्त्र उर्दू, ग्रामीण अर्थशास्त्र व प्राचीन भारतीय इतिहास विषय की परीक्षा हुई. जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा की निगरानी की जा रही है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ओझा ने कहा कि जिला के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा विभाग द्वारा स्वच्छ, निष्पक्ष व कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है. आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 1057 व द्वितीय पाली में 763 थी. जेएमडीपीएल महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 270 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित शामिल हुए. सात परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गये. द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 329 थी. देवनारायण यादव कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 783 व द्वितीय पाली में 466 थी. दोनों पाली में एक भी परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित नहीं थे. बीएम कॉलेज रहिका की प्रधानाचार्य डॉ. आरती प्रसाद ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 412 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 272 थी. आरएन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 182 थी. जिसमें 180 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए एवं दो परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 418 थी. समाचार प्रेषण तक जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में चल रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

