मधुबनी . नगर निगम क्षेत्र के शहरी छोटे और फुटकर कारोबारियों को आर्थिक संबल देने के उद्देश्य से पीएम स्वनिधि योजना के तहत गांधी गुदरी बाजार में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. यह विशेष शिविर 17 दिसंबर तक चलेगी. नगर निगम प्रशासन की ओर से इस शिविर में 1 हजार से अधिक लाभुक को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है. लाभार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है. दूसरे दिन देर शाम तक 400 लोगों से आवेदन लिया गया. नगर विकास और आवास विभाग द्वारा 1 हजार से अधिक छोटे फुटकर कारोबारियों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है. लक्ष्य पूरा करने की हो रही पहल नगर निगम प्रशासन का प्रयास है कि नगर निगम बिहार में पीएम सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में अग्रणी स्थान बनाए. इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को बिना गारंटी के 15 हजार रुपये बिना ब्याज आर्थिक सहयोग दिया जाता है. समय पर ऋृण चुकता करने पर 7 फीसदी ब्याज सब्सिडी दिया जा रहा है. निर्धारित समय में राशि चुकाने के बाद लाभार्थियों को 25 हजार रुपये का दूसरा ऋृण दिया जाएगा. उसके बाद 50 हजार का तीसरा ऋृण दिया जायेगा. यह ऋृण पूरी तरह से सरकारी मान्यता प्राप्त और सुरक्षित है. जिससे कारोबार बढ़ा सकते है. शिविर का निरीक्षण नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती ने की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवेदन प्रक्रिया की प्रगति का जायजा लिया. लाभार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. मौके पर सिटी मिशन मैनेजर आलोक मोहन मिश्र, सिटी मिशन मैनेजर रचना कुमारी, रजनी कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी केआरपी को कार्य में लगाया गया. ताकि आवेदन प्रक्रिया तेज और सुचारू रहे. यह कैंप तीन दिनों के लिए आयोजित किया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि लाभार्थियों की संख्या अधिक होने पर कैंप की अवधि बढ़ाई जा सकती है. पीएम स्वनिधि योजना के लिए लाभुको का आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा आधार लिंक मोबाइल नंबर रहना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

