झंझारपुर. जन सुराज पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव सुभाष कुशवाहा ने तीन दिवसीय यात्रा के दौरान मंगलवार को झंझारपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. अनुमंडल अध्यक्ष दीपक पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल हुए. बैठक में जिला संगठन इकाई के वरीय पदाधिकारी समेत सदर अनुमंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए, जहां महासचिव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने आगामी चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को बूथ कमिटी बनाने व मजबूत करने पर जोर दिया. बैठक में केशव भंडारी, राज कुमार, पवन कुमार ठाकुर, गोपाल यादव, राजेश कुमार झा, पिंकी मिश्रा, देव पासवान, अभिषेक मिश्रा, ललन कामत, दिगंबर कामत, सुजनकांत ठाकुर, भूपेंद्र झा, सत्य नारायण शर्मा, कौशल मोहन, पूजा झा, सुभाष कामत, सुरेश कुमार कुशवाहा, संतोष राय, महेश महान, विजय मिश्रा आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

