19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानी यदुनाथ मिश्र का निधन,

स्वतंत्रता सेनानी यदुनाथ मिश्र उर्फ महानंद बाबू का रविवार रात निधन हो गया. वे करीब 104 वर्ष के थे.

– राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार- हरलाखी . स्वतंत्रता सेनानी यदुनाथ मिश्र उर्फ महानंद बाबू का रविवार रात निधन हो गया. वे करीब 104 वर्ष के थे. करीब दो साल से अस्वस्थ चल रहे थे. सोमवार की शाम एकलौता पुत्र दिल्ली से घर पहुंचे. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बीडीओ रवि शंकर पटेल, अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, एसआई प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ स्वतंत्रता सेनानी के पैतृक गांव हरलाखी प्रखण्ड के पिपरौन पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर फूलमाला अर्पित की. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण व प्रशासन के लोगों ने भाग लिया. महानंद बाबू के एक पुत्र व चार पुत्री है. उनके निधन से शोक की लहर है. 13 वर्ष की उम्र में आजादी की जंग में कूद पड़े थे महानंद बाबू महानंद बाबू जब आठ वर्ष के थे तब उनके पिता का देहांत हो गया. जिस कारण पठन-पाठन भी नही कर सका. 9 अगस्त 1942 को महज 13 वर्ष की उम्र में आजादी की जंग में कूद पड़े थे. वह एक झुंड में शामिल होकर हरलाखी थाना पर जाकर तोड़फोड़, आगजनी व अंग्रेज पुलिस के साथ मारपीट में शामिल हुए. जिस कारण उनके विरुद्ध वारंट जारी कर दिया गया. फिर तीन महीने सिकंदराबाद जेल में रखने के बाद 19 महीने की सजा सुनाकर उन्हें मधुबनी जेल भेज दिया गया. जेल में उनके साथ पूर्व मंत्री स्व. डॉ. वैधनाथ झा भी साथ थे. सन 1972 ईo में 25 वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में स्मरणीय योगदान देने के लिए राष्ट्र की ओर से तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के हाथों उन्हें एक तामपत्र भेंट किया गया. उसके बाद वर्ष 2017-18 को स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा उन्हें गांधी जी का तैलचित्र भेंट किया गया. उनके निधन से पंचायत के मुखिया कामिनी, पूर्व मुखिया बिलटू प्रसाद महतो, उप मुखिया विजय कुमार महतो,पैक्स अध्यक्ष श्याम महतो, विकास पासवान, संजय कुमार, श्रीचंद महतो, कलाधर मिश्र, इन्द्रकांत मिश्र, बबलू मिश्र, अशोक कुमार झा, गोविंद झा, तरुण झा, लाल झा, अर्जुन मिश्र, प्रदीप झा, कामदेव झा, वासुदेव झा, मनोज मिश्र, सुभाष मिश्र, अमरनाथ मिश्र, ताराकांत झा, कृष्ण कुमार मिश्र, रणवीर सिंह,राकेश कुमार झा, केशव कुमार झा, विद्यापति ठाकुर, इंद्र कुमार मधेशानंद सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें