खजौली. थाना क्षेत्र के मकुनमा गांव निवासी विकास कुमार साफी ने सरकारी नौकरी के नाम पर पांच लाख की ठगी करने के आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बाबूबरही थानाक्षेत्र के महेशवारा निवासी राकेश कुमार पासवान, बबलू पासवान, सतेंद्र पासवान एवं साजन पासवान को नामजद किया है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

