लखनौर / झंझारपुर . अनुमंडल क्षेत्र में सोमवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को परिजनों की मदद से झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घायलों में फुलपरास थाना क्षेत्र के अमित कुमार की पत्नी सिंपल कुमारी शामिल हैं. वहीं, दूसरी दुर्घटना में दरभंगा जिले के मऊ-बेहट गांव निवासी बृजेश झा और उनकी पत्नी आराध्या कुमारी जख्मी हो गए. इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति के चोटिल होने की भी सूचना है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

