मधेपुर. कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि ज्योति झा के मधेपुर पुरानी बस स्टैंड स्थित आवासीय कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनायी. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया. अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि ने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के शिल्पकार, युवाओं के प्रेरणा श्रोत, सूचना क्रांति के जनक थे. मौके पर जिला सचिव श्रीराम मंडल, बिनोद मंडल, संजय झा, रेयाजूर रहमान, डब्बू जी नजरें हसन, श्रवण झा, वकील सदाय, संतोष यादव, महाकांत झा सहित दर्जनों लोगो ने पुष्पांजलि की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

