11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल मधुबनी में अलंकरण समारोह में छात्र परिषद का गठन

डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल मधुबनी में भव्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया.

झंझारपुर.

डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल मधुबनी में भव्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें नये छात्र परिषद का औपचारिक गठन किया गया. यह आयोजन नेतृत्व, अनुशासन और छात्र सशक्तिकरण का उत्सव था, जो विद्यालय की भावी नेताओं को तैयार करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

समारोह की शुरुआत मुख्य प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, शैक्षणिक निदेशक सुमन शेखर झा और प्रबंध निदेशक आदित्य आनंद की गरिमामयी उपस्थिति में हुई. विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार गुप्ता ने सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया. प्रमुख छात्र नेतृत्व पदों पर कक्षा नवमीं के आर्यन कर्ण को हेड बॉय, श्रीयांश सिंह (कक्षा नवमीं) को डिप्टी हेड बॉय, अर्पांजली चंद्रा (कक्षा नवमीं) को हेड गर्ल तथा आद्या झा (कक्षा आठ) को डिप्टी हेड गर्ल नियुक्त किया गया.

चारों हाउस के लिए हाउस कैप्टन भी घोषित किए गए. नेहरू हाउस की कप्तान स्वस्तिका ठाकुर (कक्षा नवमीं) और उप-कप्तान एकलव्य कुमार बने. सुभाष हाउस की कप्तान शिवग्या कुमारी (कक्षा नवमीं) और उप-कप्तान ऋषि वत्स, पटेल हाउस के कप्तान विक्की मंडल (कक्षा नवमीं) और उप-कप्तान तन्वी कुमारी (कक्षा सात), गांधी हाउस के कप्तान अनुज कुमार (कक्षा नवमीं) और उप-कप्तान आराध्या सिंह (कक्षा आठ) रहे.

छात्र परिषद के सदस्य एक डिजिटल चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए, जिसे शिक्षकों की एक समिति ने छात्रों की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल प्रदर्शन के आधार पर संचालित किया. परिषद में रितिक रौशन (स्पोर्ट्स कैप्टन), प्रज्ञा कुमार (डिप्टी स्पोर्ट्स कैप्टन), मानसी आर्य (कल्चरल कैप्टन), दिशा वत्सा (डिप्टी कल्चरल कैप्टन), अन्नू कुमार (लिटरेरी कैप्टन) और प्रियंशु निरंजन (डिप्टी लिटरेरी कैप्टन) बनाए गए.

मुख्य प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा और ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित किया. प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार गुप्ता ने प्रत्येक पद की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला और नवगठित परिषद को शुभकामनाएं दी. समारोह का आयोजन शिल्पी भदानी की ओर से योजनाबद्ध रूप से समन्वित किया गया. जिसमें साक्षी मिश्रा, आइटी विशेषज्ञ आरके सिंह और डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल, मधुबनी परिवार के समस्त सदस्यों का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel