झंझारपुर . टेम्पो की ठोकर से 5 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बालक को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर टेम्पो भी पलट गयी. जिसमें चालक भी घायल हो गया. दोनों जख्मी को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद जख्मी बालक की नाजुक हालत को देखते डीएमसीएच रेफर कर दिया. बालक महरैल गांव निवासी संजय प्रसाद का पुत्र शिवम कुमार है. वहीं चालक झंझारपुर नगर परिषद वार्ड 3 निवासी देवेंद्र कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र टेम्पो से महरैल गांव जा रहा था. अचानक बच्चा सड़क पार करने लगा. बचाने के क्रम में टेम्पो से बच्चे को ठोकर लग गई. वहीं टेम्पो भी पलट गयी. वहीं दूसरी ओर अनुमंडल क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन लोग जख्मी हुये हैं. जिन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें आरएस के सोनरा मोहल्ला निवासी रामनाथ पंडित एवं शिव शंकर कुमार शमी हैं. दोनों बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. तीसरी घटना मेडिकल कॉलेज निर्माण में लगे एजेंसी एनसीसी के रामचंद्र सदाय घायल हो गए. जिसे अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने गंभीर हालत में रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

