बाबूबरही. कमला नदी के पूर्वी तटबंध स्थित सतघरा मुसहरी के निकट कमला नदी में पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा मिली है. लोंगो ने बताया कि प्रतिमा देखने से जयपुरी पत्थर का प्रतीत होता है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ बच्चे कमला नदी में स्नान करने गये थे. इसी दौरान नदी के रेत के बीच प्रतिमा को चमकते देखा. जिसे उठाकर ऊपर लाया. एक पेड़ के नीचे रख लोग प्रतिमा की पूजा अर्चना प्रारंभ कर दी है. ग्रामीणों ने अष्टयाम व पूजा हवन की तैयारी प्रारंभ कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है