मधुबनी . बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान उपयोग की जाने वाली ईवीएम एवं वीवी पैट का ””””””””प्रथम रैंडमाइजेशन”””””””” सोमवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रुम मे किया गया. जिले में प्रथम रैंडमाइजेशन राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. जिसमें 31-हरलाखी, 32-बेनीपट्टी, 33-खजौली, 34-बाबूबरही, 35-बिस्फी, 36-मधुबनी, 37-राजनगर (अजा ), 38-झंझारपुर, 39-फुलपरास एवं 40-लौकहा के अनुसार की गई . प्रथम रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के उपरांत, विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित ईवीएम एवं वीवी पैट की जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी एवं उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित सूची सभी राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय कार्यालय में उपलब्ध कराया गया. इस सूची के अनुसार ईवीएम एवं वीवी पैट को जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन पदाधिकारियों को आगामी निर्वाचन में उपयोग के लिये उपलब्ध कराया जाएगा. इसके उपरांत संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित स्ट्रॉग रूम में मान्यता प्राप्त दलों प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भंडारित कर दिया जाएगा. निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची को अंतिम रुप दिये जाने के उपरांत, प्रथम रैंडमाइजेशन में चयनित ईवीएम एवं वीवी पैट की सूची अभ्यर्थियों को भी उपलब्ध करायी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

