बेनीपट्टी. बेनीपट्टी अंचल की अकौर पंचायत के डुमरा गांव में सीओ धर्मदेव चौधरी ने अगलगी की घटना में प्रभावित पीड़ितों को आपदा मद से सहायता राशि का चेक व पॉलीथिन दिया. उन्होंने अग्नि पीड़ित परिवार को 12 हजार रुपये का चेक दकर कर अंचल स्तर से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इसके अलावे पशु क्षति, गृह क्षति आदि अनुग्रह अनुदान भुगतान के लिए तेजी के कार्य जारी होने की बात भी कही. पिछले रविवार को अंचल क्षेत्र के डुमरा गांव में अगलगी में रेशमा देवी, रामजी पासवान, रामाशीष पासवान, भरोसी पासवान, सरोज पासवान, सुरेंद्र पासवान, राजू पासवान और राम प्रवेश पासवान का घर जलकर राख हो गया था. इस घटना में 6 मवेशी भी झुलस गये थे. जिसमें 4 मवेशियों की मौत हो गयी थी. इस भीषण घटना में घर में रखे कपड़ा, अनाज, बर्तन, सोने चांदी के जेवरात तथा सभी के घरों को मिलाकर एक लाख रुपये नगदी समेत अन्य सामान भी जलकर राख हो गए थे. आग बुझाने और मवेशी को बचाने के दौरान रामफर पासवान, रामेश्वर पासवान और योगेंद्र पासवान बुरी तरह से झुलस गये. जिनका इलाज चल रहा है. मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक मंडल समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है