लखनौर. लखनौर के कनीय विद्युत अभियंता रंजीत कुमार ने आरएस थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि रतौल में राजस्व वसूली के दौरान बिजली कर्मियों के साथ उपभोक्ता के परिजनों ने धक्का-मुक्की कर मारपीट की. मोबाइल छीन लिया. राजस्व वसूली की चार सदस्यीय टीम 24 नवंबर को उपभोक्ता अमीरा देवी के घर पहुंची थी. जांच में पाया गया कि विद्युत संबंध 23 दिसंबर 2023 को बकाया बिल के कारण विच्छेद कर दिया गया था. फिर भी उनके घर में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की खपत की जा रही थी. उपभोक्ता पर 22,953 रुपये का बकाया और 48,694 रुपये का औपबंधिक जुर्माना निर्धारित किया गया. टीम के सदस्य सूचित आनंद विद्युत चोरी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे. तभी उपभोक्ता के परिजन आक्रोशित हो गए और धक्का-मुक्की व मारपीट करते हुए उनका मोबाइल और बाइक की चाभी छीन ली. सूचना पर पुलिस व विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी पहुंचे और मोबाइल तथा बाइक की चाभी वापस दिलाई. कनीय विद्युत अभियंता रंजीत कुमार ने उपभोक्ता अमीरा देवी एवं उनके परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष माया कुमारी ने कहा कि मामले में केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

