लखनौर. बिजली चोरी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विभाग का छापेमारी अभियान जारी है. इसी क्रम में विभागीय अधिकारियों की टीम तीन गांवों में छापेमारी कर अवैध रूप से बिजली उपभोग करते पांच लोगों को पकड़ा. छापेमारी के दौरान गंगापुर पंचायत के गुणाकरपुर गांव में ब्रह्मदेव मुखिया को आवासीय परिसर में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते हुए पकड़ा गया. लखनौर पूर्वी पंचायत के चंद्रवोनी गांव में अनीता देवी को भी अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए पकड़ा. बेलौंचा गांव में विद्युत ऊर्जा का उपयोग किए जाने का मामला सामने आया. छापेमारी दल में लखनौर के कनीय विद्युत अभियंता रंजीत कुमार, मधेपुर के सहायक विद्युत अभियंता नीरज कुमार, विद्युत कर्मी सूचित आनंद, पवन कुमार झा एवं आनंद कुमार कुशवाहा शामिल थे. लखनौर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि कनीय विद्युत अभियंता रंजीत कुमार के लिखित आवेदन पर संबंधित पांचों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले में अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

