मधुबनी. अल्पसंख्यक समाज का सबसे बड़ा पर्व ईद- उल-फितर सोमवार को मनाया जा रहा है. रविवार की शाम चांद के दृष्टिगोचर होने के बाद सोमवार को ईद मनाये जाने की घोषणा हुई. ईद मनाये जाने की घोषणा के लिए अल्पसंख्यक समाज में खुशी का माहौल है. ईद पर्व पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों एवं ईदगाहों में नमाज अदा करने आते हैं. रविवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के मस्जिदों एवं ईदगाहों की साफ सफाई कराई गई. मधुबनी स्थानीय जामा मस्जिद बाटा चौक, भौआरा मस्जिद, संतुनगर मस्जिद, कोतवाली चौक मस्जिद, बड़ी बाजार मस्जिद के अलावा नाजिरपुर मस्जिद, बहरबन मस्जिद, मोमिन चौक मस्जिद, मदरसा इस्लामिया मस्जिद, छोटी मस्जिद, नूर मस्जिद, लहेरियागंज मस्जिद, कसेरा पोखर मस्जिद, बलवा मस्जिद, रहिका मस्जिद समेत जिलेभर के मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज के लिए साफ – सफाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है