मधुबनी. पिछले दिनों आयी आंधी व बारिश के कारण जिले में गेहूं की फसल आधे से अधि बर्बाद हो गी. रात में आंधी के साथ किसानों के खेत में रखे गेहूं भी सुरक्षित नहीं रख सके. जिसकी वजह से गेहूं बर्बाद हो गया. 20 फीसदी किसानों ने गेहूं की कटनी भी नहीं की थी. सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जितने किसानों ने निबंधन कराया था उसमें से आधे किसानों का गेहूं बारिश के कारण बर्बाद हो गयी. गेहूं की फसल बर्बाद होने से किसान पैक्स के जरिये गेहूं नहीं बेच रहे हैं. विभाग से चयनित पैक्स अध्यक्ष किसानों घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं, लेकिन नया निबंधन नहीं हो रहा है. किसान भरथ मंडल, विजय झा, सुमन कुमार कामत ने कहा कि सरकार ने जो समर्थन मूल्य निर्धारित किया है वह बाजार से बहुत कम होने के कारण हमलोग पैक्स के जरिये गेहूं बेचने के लिए निबंधन नहीं कराया है. सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकार इस साल गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. जबकि किसानों ने कहा कि बाजार में गेहूं 2650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रही है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा कि गेहूं की खरीद के लिए पैक्स का चयन कर सीसी भी उपलब्ध कराया गया है. पैक्स द्वारा अभी तक 83 एमटी ही गेहूं की खरीद की गयी है. जिले को 5800 एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य दी गयी है. लक्ष्य प्राप्ति के लिए विभाग पंचायत स्तर पर किसानों से संपर्क कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है