लदनियां. पैक्स द्वारा धान की खरीदारी शुरू नहीं किये जाने से प्रखंड क्षेत्र के किसानों में आक्रोश है. किसान औने पौने दामों में स्थानीय व्यापारियों के हाथों धान बेचने को विवश हैं. किसान धान बेचकर आलू की बुआई कर रहे हैं. बेमौसम बारिश के कारण किसानों को धान का उत्पादन प्रभावित हुआ है. दूसरी ओर आलू की बुआई में बिलंब हो रहा है. जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है. कुमरखत पूर्वी पंचायत के कई किसानों ने बताया कि पैक्स द्वारा धान की खरीदारी शुरू नहीँ होने के कारण 1600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से स्थानीय व्यापारियों के हाथों धान बेचकर अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. बीसीओ कमलजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल दो पंचायत कुमरखत पश्चिमी एवं गजहारा में धान की खरीदारी शुरू हुई है. अन्य पंचायतों में यथाशीघ्र शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

