घोघरडीहा. स्थानीय थाना में कार्यरत दो चौकीदार के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी. शुक्रवार को थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा की अध्यक्षता में विदाई समारोह हुई. जिसमें दोनों सेवानिवृत्त चौकीदार युगेश्वर मंडल एवं बालेश्वर पासवान को अंगवस्त्र, पाग, शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया. डीएसपी सुधीर कुमार ने सेवानिवृत्त दोनों चौकीदार को निष्ठापूर्वक कार्यकाल को पूरा कर सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी. कहा कि पुलिस प्रशासन आपके अनुभव का लाभ आगे भी लेती रहेगी. मौके पर एसएचओ सर्वेश कुमार झा, एसआई संतोष कुमार पाल, सोमनाथ सिंह, एसआइ हरेंद्र राय, पीएसआइ संतोष कुमार, प्रिया कुमारी,पीटीसी संजीव ठाकुर, चौकीदार संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव, पवन कुमारा पासवान, अजय पासवान, प्रमोद पासवान, दिनेश पासवान, हेमनारायण चौधरी सहित घोघरडीहा थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी, जवान और चौकीदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है