13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : देश में नहीं हो रहा निष्पक्ष चुनाव : प्रियंका

कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठा दिया है.

रहिका . कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठा दिया है. बेनीपट्टी के अरेड़ में आयोजित सभा मे उन्होंने कहा कि देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहा. बिहार ही नहीं कही भी निष्पक्ष चुनाव हुआ तो मोदी – अमित शाह जी कभी चुनाव जीत ही नहीं सकते. एक बार निष्पक्ष चुनाव करा लें तो पता चले कि कौन जीतता है और कौन हारता है. जिस धरती ने आजादी के संग्राम में अपनी जानों की बाजी लगाकर अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर किया और हमारे अपने संविधान का निर्माण किया आज उस संविधान से खिलवाड़ किया जा रहा है. करीब 65 लाख वोटरों का नाम काट दिया गया. हमें वोट देने से वंचित किया जा रहा है. पर उनका यह षड़यंत्र विफल हो जायेगा. प्रियंका गांधी बुधवार को बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के अरेड़ हाई स्कूल में कांग्रेस प्रत्याशी नलिनी रंजन उर्फ रुपन झा के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी. उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आध्यात्म की धरती है. यह वीरों की धरती है. इस धरती ने देश दुनियां को बहुत कुछ दिया है. देश की आजादी में जब यहां के लोगों ने आवाज दी तो वह आवाज गांधी जी तक पहुंची और इसी बिहार की धरती से सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत हुइ. यह धरती आध्यात्मिकता का मिसाल पेश किया है. राजनीति में आपकी बहुत बड़ी भागीदारी रही है. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि पीएम का काम पहले देश की सेवा करना होता था. पर वर्तमान पीएम पोस्टर देखने का काम करते हैं. आये दिन राहुल गांधी और तेजस्वी जी के फोटो को पोस्टर में बौना दिखाया जा रहा है. पर उनके इस कृत्य से जनता गुमराह नहीं होगी. बिहार की जनता हर बात जानती है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो हर स्तर पर विकास होगा. युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आशीर्वाद मांगा. मौके पर प्रत्याशी नलिनी रंजन उर्फ रुपन झा, विनोद कुमार सिंह, अमानुल्लाह खां सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel