मधुबनी. आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी के लिए हुई समीक्षा बैठक से अनुपस्थित चार पदाधिकारी को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा है कि प्रधानमंत्री एसपीजी प्रोटेक्टिव हैं एवं इन्हें ब्लू बुक में निहित निर्देशों के तहत सुरक्षा व्यवस्था अनुमन्य है. इस कार्यक्रम के मद्देनजर प्रस्तावित स्थल पर हेलीपैड, सभा मंच, हैंगर, पार्किंग स्थल का निर्माण एवं अन्य आवश्यक तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम की सफलता एवं विविध बिंदुओं पर की जा रही तैयारी के अनुश्रवण व सतत निगरानी के लिए वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. उन्हें अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं. तैयारी की समीक्षा के लिए प्रत्येक एक दिन के अंतराल पर 10 बजकर 15 मिनट पूर्वान्ह में समाहरणालय में समीक्षा बैठक की जा रही है. इसकी सूचना मोबाइल एवं व्हाट्सएप पर अधिकारियों को दी जाती है. पूर्व सूचना के बावजूद 11 अप्रैल को हुई बैठक में बिना किसी सूचना एवं बिना पूर्वअनुमति के अनुपस्थित रहने वाले कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल मधुबनी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण प्रमंडल मधुबनी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं सूचना पदाधिकारी अनुपस्थित रहे, जो उनके कार्य के प्रति लापरवाही का द्योतक है. डीएम ने पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है