जयनगर. आगामी 8 जून को महा अधिकार रैली में शामिल होने के लिए सूड़ी विवाह भवन के सभागार में सूड़ी समाज के बैनर तले आम सभा हुई. आमसभा में अखिल भारतीय सूड़ी (वैश्य) समाज के मधुबनी जिला के संयोजक संजय महतो ने सूड़ी समाज को अति पिछड़ा में शामिल करने को लेकर पटना के बापू सभागार में चलने के लिए आह्वान किया. आम सभा में सर्वसम्मति से पटना चलने को लेकर एक कार्यकारिणी गठित की गयी. जिसमें संरक्षक के तौर पर विशंभर पूर्वे, रामवृक्ष महासेठ, संयोजक सुरेंद्र महतो, उपेंद्र नायक, संतु नायक, सूर्यनाथ महासेठ एवं कोषाध्यक्ष दिनेश पूर्वे को बनाया गया. इसके साथ 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें डॉ. सुनील राउत, सुधीर खरगा, प्रवीर महासेठ, शीतल राउत, हरिकृष्ण मंडल, रोमियो नायक, लक्की राउत, पवन राउत, सुमित राउत, आनंद पूर्वे, अरुण पूर्वे, ओम प्रकाश नायक, नीतीश प्रधान, अमित माझी, विनोद पूर्वे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

