मधुबनी. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर जिला इकाई के कार्यपालक सहायको ने ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीका से कैडल मार्च निकाला. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष राजू प्रसाद राय ने की. कैडल मार्च जिला मुख्यालय स्थित कर्चचारी संघ भवन से चलकर थाना मोड़ होते हुए जिला परिवहन कार्यालय, कोर्ट-कैम्पस रोड से पुनः संघ भवन पहुंचा. इस बीच कार्यपालक सहायकों ने स्लोगन के माध्यम से अपनी मांगें रखी. संघ के अध्यक्ष राजू प्रसाद राय ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कार्यपालक सहायकों की चिर लंबित आधारभूत मांगें पूरी नहीं होने के कारण शांतिपूर्ण चरणबद्ध तरीका से आंदोलन की घोषणा की गई है. मांगें पूरी नहीं होने तक चरणबद्ध तरीका से आंदोलन जारी रहेगा. इसी कड़ी में आगामी 7 सितंबर को जिला समाहरणालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होगा. कैंडल जुलूस कार्यक्रम में संघ के जिलाध्यक्ष राजू कुमार राय, जिला सचिव संजीत कुमार, उपाध्यक्ष नीरज कुमार, अखिलेश कुमार, एनएन झा, मिडिया प्रभारी राजन ठाकुर, कार्यालय मंत्री सत्यजीत कुमार ठाकुर, सुमन कुमार, विकास कापड़ी, महिला मंत्री नूतन कुमारी, प्रीती कुमारी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र झा, संयुक्त मंत्री विष्णुकांत मंडल, शंकर कुमार, ओम कुमार, विकास कुमार, अजीत कुमार सुधीर कामत सहित जिला के कई कार्यपालक सहायक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

