19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : दूसरे दिन स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की सात विषयों की हुई परीक्षा

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024- 28 की परीक्षा गुरुवार को जिले के 12 केंद्रों पर हुई.

मधुबनी. स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024- 28 की परीक्षा गुरुवार को जिले के 12 केंद्रों पर हुई. परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की सघन जांच की गई. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर सिर्फ एडमिट कार्ड और और कलम के साथ प्रवेश करने दिया गया. प्रथम पाली में ग्रुप ई के मेजर सब्जेक्ट प्रतिष्ठा पेपर के अंतर्गत मनोविज्ञान, भौतिक शास्त्र, अंग्रेजी, संगीत विषय की परीक्षा हुई. द्वितीय पाली में रसायन शास्त्र, गृह विज्ञान एवं गणित विषय की परीक्षा हुई. आरके कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा आसान प्रश्न पूछे गए थे. परीक्षा में विश्वविद्यालय द्वारा सभी विषयों में 70 अंक के प्रश्न पूछे जा रहे हैं. 70 अंकों में 20 अंक के 10 वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 20 अंक के चार लघु उत्तरीय प्रश्न एवं 30 अंकों के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे गए थे. आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि गुरुवार को इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में कुल छात्रों की संख्या 298 थी. जबकि द्वितीय पाली कुल परीक्षार्थियों की संख्या 469 थी. देवनारायण यादव कॉलेज की प्रधानाचार्य ने कहा कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 362 थी. जिसमें से चार परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. 358 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 107 थी. बीएम कॉलेज रहिका की प्रधानाचार्या डॉ. आरती प्रसाद ने कहा कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 291 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 78 थी. जिसमें से दो परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे. 76 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जगदीश नंदन कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि प्रथम पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 607 थी. जिसमें से 17 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. 590 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. द्वितीय पाली में 658 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिसमें से 13 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का संचालन स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel