20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला चित्रकला संस्थान में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए परीक्षा आयोजित

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से संबद्धता प्राप्त मिथिला चित्रकला संस्थान मधुबनी द्वारा संचालित 6 माह के कोर्स सर्टिफिकेट इन मिथिला फोक पेंटिंग में नामांकन के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा ली गयी.

मधुबनी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित एवं आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से संबद्धता प्राप्त मिथिला चित्रकला संस्थान मधुबनी द्वारा संचालित 6 माह के कोर्स सर्टिफिकेट इन मिथिला फोक पेंटिंग में नामांकन के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा ली गयी. दो पाली में आयोजित परीक्षा में 55 छात्रों ने भाग लिया. संस्थान के निदेषक विरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि वर्ष में दो बार सर्टिफिकेट कोर्स के लिए नामांकन लिया जाता है. नामांकन के लिए बिहार एवं दूसरे राज्य के छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. शनिवार को हुई परीक्षा में 55 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. संस्थान के प्रभारी प्रसासी पदाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि परीक्षा दो पाली में ली गयी. पहली पाली में सैद्धांतिक विषय की परीक्षा 11:00 से 11:30 तक ली गयी. जिसमें सामान्य ज्ञान, मिथिला चित्रकला एवं मिथिला संस्कृति से संबंधित 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये. जबकि दूसरी पाली में मिथिला चित्रकला की व्यावहारिक परीक्षा दिन के 12:00 बजे से 03:00 बजे तक ली गयी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए निदेशक बिरेन्द्र प्रसाद, डा. रानी झा, प्रतीक प्रभाकर, जिला कला संस्कृति एवं युवा पदाधिकारी नीतीश कुमार, सहायक केंद्राधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद यादव, विकास कुमार, रूपा कुमारी, मो. अरमान रजा, मो. सरफराज, अभिषेक कुमार जुटे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें