मधुबनी. छात्रों में उनके पाठ्यक्रम की पढ़ाई के साथ – साथ समय – समय पर मनोरंजन होना भी जरूरी है. बच्चों में खेलकूद, संगीत, पर्यटन की तरह ही मनोरंजन होना भी स्वस्थ मानसिकता के लिये आवश्यक है. इसका रीजनल सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन पूरे तौर पर खयाल रखता है. ये बातें रीजनल सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डाॅ. आरएस पांडेय ने कही है. वे विद्यालय में ही सितारे जमीं पर फिल्म दिखाये जाने के मौक पर छात्रों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आमिर खान अभिनित फिल्म तारे जमीं का अगला भाग सितारे जमीं पर है. इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि यदि गुरु सही तरीके से छात्रों के साथ रहें तो मानसिक रुप से अक्षम छात्र भी गेम जीत सकता है. वह समाज के लिये नया इतिहास बना सकता है. वहीं प्रधानाचार्य मनोज कुमार झा ने कहा कि हर चीज का दो पहलू होता है. हर फिल्म समाज के लिये सही सीख देता है. पर जरुरत है कि हम उनमें से अपने और समाज के लिये दी जाने वाली नसीहत, सीख को ही आत्मसात करें. सितारे जमीं पर फिल्म सही मायनों में छात्रों व गुरु दोनों के लिये प्रेरणादायी है. किसी प्रकार एक शिक्षक (ट्रेनर) अपने डिसएबल छात्रों के बीच रहकर उनके मानसिकता को भांपते हुए उन्हें, उन्हीं के सोच के अनुसार ट्रेंड करता है. और गेम भी जीतता है. इस दौरान छात्रों ने फिल्म का भरपूर मजा लिया. निदेशक डाॅ. पांडेय ने बताया है कि सभी कक्षा के छात्रों को यह फिल्म दिखाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

