झंझारपुर. नगर परिषद के राम चौक और मोहना जीरो माइल एनएच 27 के बीच मुख्य सड़क किनारे एक अधेड़ बेहोशी हालत में मिला. जिसे नगर परिषद की एम्बुलेंस से झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया बरामद अधेड़ का दोनों हाथ घाव से सड़ा हुआ है. जिसे साफ सफाई कर उसे पट्टी बांधी गयी है. उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है. अनुमंडल अस्पताल के मैनेजर पिंटू खां ने बताया कि झंझारपुर थाना को सूचना दी गयी है. सूचना के आलोक में प्रशासन ने जांच की, लेकिन थाना से कोई चौकीदार या पुलिस नहीं दी गयी.जिसके के अटेंडेंस के अभाव में वह अनुमंडलीय अस्पताल में समाचार प्रेषण तक मौजूद है. बताया जाता है कि वह इमरजेंसी ओटी में उसे रखा गया है. जिसे डीएमसी भेजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

