अंधराठाढ़ी. रुद्रपुर थाना क्षेत्र के हरड़ी पंचायत के जीरा टोल में आग लगने से तीन गृहस्वामी के 8 आवासीय घर जल गये. घटना कपलेश्वर यादव, चंदेशवर यादव और कुशेश्वर यादव का घर बताया गया. घटना में चार बकरी की झुलसने से मौत हो गयी. वहीं, एक भैंस झुलस गयी. जिसका इलाज चल रहा है. चंदेश्वर यादव मवेशी को बचाने गये थे. वे भी झुलस गये हैं. घर में रखे 27 हजार रुपये नगद, अनाज तथा अन्य सामग्री जलकर राख हो गया. यह घटना गुरुवार रात की है. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. बताया जाता है कि रात में अचानक एक घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की भनक लगते ही दर्जनों लोग पहुंचे. ग्रामीणों ने चापाकल व तालाब में दमकल लगाकर आग बुझाने का अथक प्रयास किया. सूचना पर फायर बिग्रेड की वाहन भी पहुंचकर आग बुझाते रहे. कुछ देर बाद झंझारपुर से भी फायर बिग्रेड वाहन पहुंचकर आग बुझाने में लग गया. तबतक आग ने आठ घर को अपनी चपेट में ले लिया था. गृहस्वामी ने बताया कि घर में रखे 20 क्वींटल से अधिक गेहूं, चावल, दाल जल गये. वही बाइक, साईकिल, बर्तन, कपड़ा आदि सामान जलकर राख हो गया. सीओ प्रियदर्शनी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. कर्मचारी से जांच कराई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

