10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : डुमरा में आग लगने से आठ घर जलकर राख, करीब बीस लाख की संपत्ति नष्ट

डुमरा गांव में रविवार को आठ घरों में आग लग जाने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

बेनीपट्टी. डुमरा गांव में रविवार को आठ घरों में आग लग जाने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में चार मवेशी की मौत हो गयी. जबकि आग बुझाने के दौरान दो लोग घायल हो गये. घटना में बीस लाख रुपये से अधिक की परिसंपत्ति के नुकसान का आंकलन किया गया है. जानकारी के अनुसार, डुमरा गांव के वार्ड 14 स्थित पासवान टोल में आग लग गयी. बताया जा रहा है कि सबसे पहले रेशमा देवी के घर में अचानक आग लग गयी. जब तक घर के सदस्यों को अगलगी की घटना का पता चल पाया तब तक आग की लपटें बेहद तेज हो चुकी थी और आग अगल-बगल के रामजी पासवान, रामाशीष पासवान, भरोसी पासवान, सरोज पासवान, सुरेन्द्र पासवान, राजू पासवान और राम प्रवेश पासवान के एक- एक घर को भी चपेट में ले लिया. आग की लपटों को देख आस-पास के लोग शोर मचाते हुए दौड़े और आग बुझाने में जुट गये. आग की लपटें बेहद तेज हो गई और सभी घर धूं – धूं कर जल कर नष्ट हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अरेर थाना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी, जहां से अग्निशमन की 2 बड़ी और 1 छोटी वाहन अगलगी स्थल पर भेजी गई. अग्निशमन वाहन के साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुटे थे. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन जब तक आग बुझाया जा सका, तब तक फूस और एस्बेस्टस से बना 8 घर, घर में रखा सोने चांदी के जेवरात, 4 साइकिल, 1 बाइक, अनाज, कपड़ा और फर्नीचर सहित सब कुछ जल कर राख हो गया. वहीं सभी 8 लोगों के घर में रखे नकदी करीब 1 लाख रुपये भी जलकर राख हो गये. इस घटना में भरोसी पासवान व सरोज पासवान की एक-एक गाय और रेशमा देवी की 2 गाय समेत कुल चार गायों की भी झुलसने से मौत हो गयी. आग बुझाने के दौरान आग की चपेट में आने से रामफल पासवान तथा अजीत राम भी जख्मी बताये जा रहे हैं. जिनका इलाज किसी अस्पताल में चल रहा है. अग्निपीड़ितों ने तकरीबन 20 लाख रुपये की संपत्ति की क्षति होने की बात बतायी. घटना की जानकारी मिलते ही अरेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कैंप कर रही थी. इस संबंध में बेनीपट्टी सीओ धर्मदेव चौधरी ने बताया कि अगलगी स्थल पर अंचल की टीम भेजकर घटना की जांच कराई जा रही है. जांचोपरांत पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel