26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : तस्करी के लिये ले जा रहे आठ गाय व वाहन जब्त

पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे आठ मवेशी (गाय) को वाहन सहित जब्त करने में सफलता हासिल की है.

झंझारपुर. पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे आठ मवेशी (गाय) को वाहन सहित जब्त करने में सफलता हासिल की है. चालक व खलासी को पशु तस्कर गिरोह का सदस्य मानते हुए जेल भेज दिया. पशु तस्करों की पहचान अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के जमैला निवासी मो. जमशेद एवं इसी थाना क्षेत्र के गिदरगंज निवासी मो. नूर ए आलम के रूप में हुई. पिकअप वाहन में आठ गाय रखी थी. महरैल गांव के अरुण झा के आवेदन पर पशु तस्करी और पशु क्रूर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आवेदन में कहा है कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र में कमला नदी तटबंध के महरैल गांव समीप उनका एक गौशाला चलता है. सुबह में लगभग 3:30 बजे वह अपने पहचान वाले अनिल झा, विजय पोद्दार एवं सुरेश मिश्रा के साथ तटबंध पर भ्रमण कर रहे थे. तभी बांध पर एक पिकअप वाहन आते दिखा. पीछे से गाय की आवाज आ रही थी. रोकने पर चालक वाहन लेकर भाग गया. सभी लोग पीछा कर उसे एनएच 27 कमला पुल के समीप रोककर पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने पर पिकअप वाहन को थाना लाया गया. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति यह नहीं बता रहे थे कि वह किसके लिए गाय को ले जा रहे थे. कहा कि एक व्यक्ति साढ़े तीन हजार में सभी आठ गाय को गिदरगंज से सकरी के समीप लोआम पहुंचाने को कहा था. वह किसी का मोबाइल नंबर भी फिलहाल नहीं बता रहे थे. फिलहाल सभी गाय थाना परिसर में सुरक्षित रखे हुए हैं. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टि में पशु तस्करी का मामला लगता है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel