रामपट्टी (मधुबनी). नगर निगम क्षेत्र के राजनगर प्रखंड स्थित मनमोहन प्लस टू उच्च विद्यालय रामपट्टी के छात्र दुर्गेश कुमार कर्ण ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की परीक्षा में 480 अंक हासिल कर सूबे में टॉप टेन में जगह बनायी है. राजनगर प्रखंड के रामपट्टी रघुबीर चक निवासी अरुण कुमार कर्ण और पुष्पा कुमारी के पुत्र दुर्गेश कुमार कर्ण ने प्रतिभा का परचम लहराकर अपने परिजन सहित जिले का मान बढ़ाया है. दुर्गेश की इस सफलता से उनके परिजन व ग्रामीण अपने-आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. दुर्गेश के पिता अरुण कुमार कर्ण कोचिंग क्लास चलाते हैं और मां प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं. दुर्गेश दो भाई में बड़े हैं. वे आगे की पढ़ाई पूरी कर आईएएस बनना चाहते हैं. उनका पूरा परिवार शिक्षा से जुड़ा है. उनकी इस कामयाबी पर उनके चाचा, चाची, विद्यालय के शिक्षक और संपूर्ण रामपट्टी गांव के लोगों व उनके गुरु बिक्रम ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है