मधुबनी.
चैती दुर्गा पूजा रविवार को कलश स्थापना के साथ हर्षोल्लास एवं आस्था के संग शुरू किया गया. इस दौरान मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में कई जगहों पर भक्तिभाव से पूजा शुरू हुई. मुख्यालय से सटे जगतपुर में चैती दुर्गा पूजा के कलश स्थापना के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. माता के जयकारा के संग कई गांव के श्रद्धालु माता बहनों व आम लोग शामिल हुए. भव्य कलश शोभा यात्रा मंदिर प्रांगन से निकल कर जीवछ नदी में जल भर का वापस मंदिर परिसर आया. जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के बाद कलश स्थापना किया गया. इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. मौके पर समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रमोद चौधरी, सचिव संतोष झा, विनोद यादव, राजकुमार चौधरी, दिनेश चौधरी, वाल्मीकि महतो, दुर्गानंद चौधरी, दुर्गा चौधरी, दिनेश ठेकेदार, मुन्ना चौधरी, पप्पू चौधरी, अजय पासवान, अखिलेश चौधरी, रंजीत पासवान, सीताराम मुखिया, समस्त पंचायतवासी शामिल रहे. वहीं पंडित मदनमोहन झा एवं अमरनाथ चौधरी के निर्देशानुसार विधि विधान से कलश स्थापना किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

