लखनौर. आरएस थाना का रविवार को डीएसपी सुबोध कुमार सिन्हा ने निरीक्षण किया. लगभग तीन घंटे तक चले इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने विधि-व्यवस्था, लंबित मामले, गश्ती व्यवस्था और अपराध नियंत्रण से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की बारीकी से समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में डीएसपी ने गुंडा पंजी, लूट पंजी, दागी पंजी, फिरारी पंजी, सीडी पार्ट-1, 2, 3 तथा वीसीएनबी समेत कई महत्वपूर्ण अभिलेखों की गहन जांच की. उन्होंने पुलिसिंग व्यवस्था को और प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए कहा कि कार्य शैली में सुधार लाने की आवश्यकता है. सभी पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बढ़ाते हुए पूरे क्षेत्र में निगरानी बनाए रखना होगा. डीएसपी ने निर्देश दिया कि रात्रि गश्ती तथा वाहन जांच अभियान नियमित रूप से संचालित किए जाए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषी पाए जाने पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष माया कुमारी, अपर पुअनि शत्रुंजय कुमार, पुअनि संतलाल पासवान, पुअनि अमित कुमार, पुअनि प्रहलाद कुमार सिंह, वसंत कुमार सहित सभी पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

