मधुबनी. अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्विनी कुमार ने गुरुवार को नगर निगम के वार्ड 34 की मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया. मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित स्थलों पर गुरुवार को किया गया. प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची पोस्ट ऑफिस भौआड़ा, नगर थाना, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, नगर आयुक्त कार्यालय, प्रखंड विकास पदाधिकारी रहिका के कार्यालय में आम जनों के अवलोकनार्थ उपलब्ध कराया गया है. विदित हो कि 24 अप्रैल तक नगर निगम के वार्ड 34 के प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने व संशोधन करने के लिए आवेदन प्रपत्र 2, 2 ए एवं 3 में प्रखंड विकास पदाधिकारी रहिका सह रिवाइजिंग ऑथिरिटी वार्ड संख्या 34 व निबंधन पदाधिकारी के समक्ष ऑनलाइन, ऑफलाइन मोड में आवेदन दे सकते हैं. 24 अप्रैल तक प्राप्त सभी आवेदनों का विधिवत जांच कर 30 अप्रैल तक निष्पादन किया जायेगा. यह जानकारी अवर निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर कुमार ने दी. कहा है कि 9 मई को नगर निगम के वार्ड संख्या 34 की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

