मधुबनी. शिक्षा विभाग में मृत शिक्षकों, कर्मचारी एवं पदाधिकारी के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर बहाली होना है. शिक्षा विभाग में चयनित 128 आश्रित का नाम एनआइसी के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. शेष बचे 125 नामित अभ्यर्थी जिनका आपत्ति लिया गया है. इस पर भी शिक्षा विभाग जल्दी ही निर्णय लेगी. इस बीच कुछ असामाजिक व्यक्ति धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से आश्रित व उनके अभिवावक से मोबाइल, स्कैनर और पे फोन नंबर भेज कर ठगने का प्रयास कर रहे हैं. धोखाधड़ी से बचने और इस तरह फोन, स्कैनर भेजने वालों की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भी सूचित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आम सूचना जारी कर दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय ने कहा है कि धोखाधड़ी से बचने के लिए किसी भी असामाजिक तत्व को बहाली के नाम पर एक भी रुपए का भुगतान नहीं करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

