अंधराठाढ़ी. मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर प्रखंड में सरगर्मी तेज है. प्रखंड के सभी बीएलओ मतदाता के घर जाकर पुनरीक्षण का पर्चा उपलब्ध करा रहे हैं. प्रशासन की ओर से हर मतदान केंद्र पर सहायक बीएलओ को प्रतिनियुक्त किया गया है. गुरुवार को बीडीओ राकेश रौशन ने ठाढ़ी गांव स्थित संगम जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति के कार्यालय में पहुंचे. जहां उन्होंने मदना, जलसैन, डुमरा, गौड़ अंधरा, अंधरा उत्तर, अंधरा दक्षिण पंचायत के जीविका दीदी को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. अवसर पर परियोजना प्रबंधक जीविका संगठन के अध्यक्ष रुना देवी, सचिव मेहरबानो, बेबी कुमारी, सावित्री देवी, पुनीता देवी, सुधीरा देवी, दीपिका देवी, रूबी देवी, अंजना भारती आदि दर्जनों जीविका कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है