24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : डीएम ने पौधरोपण के कार्यों, लक्ष्यों की प्राप्ति व भविष्य की योजनाओं की समीक्षा

जिले में चल रहे पौधारोपण कार्यों की समीक्षा की.

मधुबनी. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जीविका सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने जिले में चल रहे पौधारोपण कार्यों की समीक्षा की. डीएम ने विभिन्न विभागों के अब तक किये गए पौधारोपण के कार्यों, लक्ष्यों की प्राप्ति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पौधारोपण अभियान को जनभागीदारी से जोड़ते हुए इसे और तेज गति से क्रियान्वित करें. उन्होंने स्कूलों, खेल मैदानों, नदियों के किनारे, सार्वजनिक स्थलों और सड़कों के किनारे हरियाली बढ़ाने पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि जीविका और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों और मनरेगा योजना के तहत पौधारोपण का कार्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ साथ पौधों के रखरखाव और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि पौधारोपण केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी को सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने आम नागरिकों से भी अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की. डीएम ने सभी विभाग से समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि इस महत्वपूर्ण विषय पर अब प्रत्येक 15 दिनों पर समीक्षा की जाएगी. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह, निर्देशक डीआरडीए, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel