मधुबनी. बिहार दिवस पर वाटसन उच्च विद्यालय के खेल मैदान में विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी व जागरूकता के लिए स्टॉल लगाया गया. जिसका निरीक्षण जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, डीडीसी दीपेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने किया. जिला सामाजिक सुरक्षा-सह-दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय-सह-जिला बाल संरक्षण इकाई के स्टॉल पर जिला पदाधिकारी व उप विकास आयुक्त ने एक लाभुक को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल दी. साथ ही एक अन्य लाभुक को कान की मशीन दी. कुल 6 लाभुकों को चादर दिया गया. स्टॉल पर बालिका गृह की बालिकाओं की ओर से बनाए गये मधुबनी पेंटिंग एवं अन्य कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी रखी गयी. अवसर पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक आशीष प्रकाश अमन से जिलाधिकारी का स्वागत पुष्प गमला एवं मधुबनी पेंटिंग भेंट की. निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, नगर आयुक्त, सदर एसडीओ, एडीम विभागीय जांच, एडीम लोक शिकायत, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

