11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : नलजल योजना का डीएम ने की जांच

जिलाधिकारी अमित शर्मा ने गुरुवार को सतघारा पंचायत के वार्ड 9 में आपसी विवाद में नलजल योजना की जांच की.

बाबूबरही. जिलाधिकारी अमित शर्मा ने गुरुवार को सतघारा पंचायत के वार्ड 9 में आपसी विवाद में नलजल योजना की जांच की. बताया गया कि वर्ष 2019 में प्रारंभ हुए इस योजना में 9 लाख 74 हजार 418 रुपये की निकासी की गयी थी, लेकिन आपसी विवाद के कारण यह योजना अधूरा रह गयी. डीएम ने स्थानीय मुखिया व जनप्रतिनिधियों से पहल कर कार्य को पूर्ण कराने का आह्वान किया. नल जल योजना की जांच करने के उपरांत डीएम बगल स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे. यहां 9 वीं कक्षा में पढ़ाई हो रही थी. डीएम छात्रों के साथ पीछे बेंच पर जाकर बैठ गए. डीएम शिक्षक को कुछ देर पढ़ाने के बाद छात्रों से संविधान व मौलिक अधिकार के बारे में पूछे. छात्रों द्वारा इस पर जवाब नहीं मिलने पर संविधान व मौलिक अधिकार के बारे में खुद समझाए. डीएम ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि विद्यालय की पढ़ाई के अतिरिक्त घर पर भी तीन चार घंटा पढ़ाई करें. इसके बाद डीएम पहली व दूसरी वर्ग के बच्चों से रिवर्स के बारे में पूछे. मौके पर उपस्थित स्थानीय मुखिया नंदकुमार यादव से पंचायत फंड के मध्य इसकी मरम्मत करने का आह्वान किया. डीएम को सीओ लीलावती कुमारी व बीडीओ राधा रमण मुरारी ने रामपुर चौक से मिश्रौलीय जाने वाली सड़क में करीब 200 फुट में रास्ता नहीं बनने को लेकर हो रही कठिनाई तथा भूपट्टी चौक पर एक कटघरा को जलाकर उक्त जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा शेड खड़ा करने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. बीपीआरओ रूपेश कुमार, मनरेगा पीओ दिनेश कुमार, पंचायत सचिव राम लोचन पासवान, पीएचईडी जेई रामन कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel