मधुबनी.
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में प्रत्येक माह वेयर हाउस में रखी इवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का समय-समय पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से निरीक्षण किया जाना है. इसी क्रम में इवीएम से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों की जांच के लिए जिला पदाधिकारी पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने वेयर हाउस का निरीक्षण किया. साथ ही वीवीपैट गोदाम के सुरक्षा मानकों का भी जायजा लिया. जिलाधिकारी ने उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार, एसडीसी बालेंदु पांडेय उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

