20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : डीएम ने पिपरा घाट पुल निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण, कार्य प्रगति पर जताई नाराजगी

जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने गुरुवार को देर शाम पिपरा घाट पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.

मधुबनी.

जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने गुरुवार को देर शाम पिपरा घाट पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त कर संबंधित संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश कार्यपालक अभियंता, पुल निर्माण निगम को दिया. इस दौरान कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर संभावित भीड़ को देखते हुए रैंप निर्माण की मांग की गयी. इस पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया.

नल-जल योजना में भूमि विवाद के समाधान का निर्देश

सतघरा पंचायत में नल-जल योजना का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि निजी भूमि विवाद के कारण योजना पूर्ण रुप से क्रियान्वित नहीं हो पायी है. इस पर उन्होंने बीडीओ को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समाधान सुनिश्चित करने को कहा. डीएम ने बाबूबरही-सतघरा सड़क की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण को तत्काल मरम्मत कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया.

विद्यालयों में साफ-सफाई व छात्र संसद के गठन पर विशेष बलराजकीय मध्य विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय तथा संस्कृत उच्च विद्यालय, सतघरा का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने छात्रों से सीधा संवाद कर शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. साफ-सफाई की स्थिति सुधारने, रसोइयों का मानदेय अविलंब भुगतान करने तथा मीना मंच व छात्र संसद गठन का निर्देश भी दिया गया. संस्कृत उच्च विद्यालय में शिक्षक व छात्रों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने भवन व भूमि के उपयोग के लिये विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इसी प्रकार पंचायत सरकार भवन, खुटौना का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र संगठन-2 को इसका हस्तांतरण पंचायती राज विभाग को शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा. जबकि कारमेघ पश्चिमी पंचायत सरकार भवन की निर्माण गुणवत्ता व समय-सीमा को लेकर भी निर्देश दिए गए. लौकही प्रखंड स्थित गौ सदन के सीमांकन एवं चारदीवारी निर्माण के लिये बीडीओ व सीओ को तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया. साथ ही, प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र की भूमि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक अग्रेतर प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel