मधुबनी. जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस केंद्र में मुख्य समारोह के बाद विभिन्न कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख द्वारा झंडोतोलन किया गया. इनमें समाहरणालय में डीएम आनंद शर्मा, सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सदर चंदन कुमार झा, डीआरडीए में उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साहू, जिला परिषद अध्यक्ष कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, नगर निगम कार्यालय में मेयर अरुण राय, रेड क्रॉस कार्यालय में रेड क्रॉस के अध्यक्ष सह डीएम आनंद शर्मा, नगर थाना पर नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, वाणिज्य कर विभाग में राज्य संयुक्त कर आयुक्त पीसी भारती, पथ निर्माण विभाग में सहायक अभियंता राणा ब्रजेश ने झंडोत्तोलन किया. इसके अलावा डीटीओ कार्यालय में डीटीओ शशि शेखरन, उत्पाद अधीक्षक कार्यालय में उत्पाद अधीक्षक विजय कांत ठाकुर, आरके कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉक्टर अशोक कुमार, जगदीश नंदन महाविद्यालय में प्रधानाचार्य डॉक्टर फूलो पासवान, जेएमडीपीएल महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य सत्येंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा, कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल, राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष रामाशीष यादव, कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में जिला मंत्री मिथिलेश झा, उत्कृष्ट मध्यविद्यालय जितवारपुर में प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह होटल डीजी में एमडी विमल किशोर जायसवाल, अनुपलाल परियोजना बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक श्याम बालक पासवान ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यालय एवं संस्थाओं के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

