20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 अनुपस्थित पदाधिकारी से डीएम ने पूछा स्पष्टीकरण

पिछले 5 सिंतबर को प्रखंड कार्यालय से 11 प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए है.

मधुबनी . पिछले 5 सिंतबर को प्रखंड कार्यालय से 11 प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए है. अनुपस्थित पाए गए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्पष्टीकरण पूछा है. पांच सितंबर को अनुपस्थित रहने वाले प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बाबूबरही, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बाबूबरही, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पंडौल, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी बिस्फ़ी, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक बिस्फ़ी, बीपीएम जीविका बिस्फ़ी, प्रखंड समन्वयक एलएसबीए बिस्फ़ी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मधवापुर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधेपुर, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मधेपुर, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अंधराठाढ़ी शामिल है. डीएम ने कहा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्राप्त अनुपस्थिति विवरणी के अनुसार उपर्युक्त सभी पदाधिकारी अनाधिकृत रूप से मुख्यालय के कार्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए. जो पदाधिकारियों के कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता को परिलक्षित करता है. विदित हो कि इसके पूर्व भी प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्राप्त अनुपस्थिति विवरणी में कई ऐसे पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए हैं. जो न केवल गंभीर विषय है बल्कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रभावित करने का प्रयास प्रतीत होता है. डीएम ने निर्देश दिया कि पत्र प्राप्त के दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण डीएम कार्यालय को उपलब्ध करना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें