मधुबनी. जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन वर्ष 2025 का जिला चैंपियनशिप टूर्नामेंट 10 दिसंबर से जिला खेल भवन में आयोजित करेगी. जिला सचिव संतोष कुमार झा ने बताया कि यह टूर्नामेंट तीन दिवसीय होगा जो. 10 दिसंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में शहर और विभिन्न अनुमंडल के स्कूल और कॉलेज के खिलाड़ी भाग लेंगे. जिला सचिव ने बताया कि चुनाव के कारण यह प्रतियोगिता इस साल विलंब से हो रही है. टूर्नामेंट में विभिन्न स्पर्धा में मैच होंगे. अंडर 13, 15, 17, 19 और मेन्स इवेंट के मैच लड़के और लड़की के लिए (सिंगल और डबल) आयोजित किया जाएगा. अध्यक्ष विजेता देवी ने कहा कि जिला चैंपियन को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसी आधार पर जिले के खिलाड़ी पटना में 17-21 दिसंबर से आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं, मनदीप, मानसी, आयुश, स्रीष्टि, नीरज जैसे खिलाड़ी ने कहा कि इस टूर्नामेंट का इंतजार हमलोग को लंबे समय से रहता है. जो यह टूर्नामेंट जीतता है वह अगले एक साल तक जिला चैंपियन कहलाता है. इसलिए इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए हमलोग काफी दिनों से मेहनत कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

