21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 21 व 22 जून को

जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से खेल भवन में मंगलवार को वार्षिक आम बैठक हुई.

मधुबनी. जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से खेल भवन में मंगलवार को वार्षिक आम बैठक हुई. बैठक में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता की रूप रेखा तैयार की गई. एथलेटिक्स संघ के सचिव बैभव झा ने बताया कि यह प्रतियोगिता उच्च विद्यालय बसैठा बेनीपट्टी में 21 एवं 22 जून को होगी. खिलाड़ियों का निबंधन 4 जून से 19 जून तक किया जायेगा. इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बिहार एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में आयोजित 91वीं राज्य स्तरीय जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 12 -13 जुलाई को पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स पटना के लिए चयन किया जायेगा. प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी अंडर 14, अंडर 16 अंडर 18, अंडर 20, अंडर 23 वर्ग के प्रतियोगी भाग लेंगें. इसमे 60 मीटर, 100, 200, 400, 1500, 5000 एवं 10,000 मीटर की दौड़, जंप (ऊंची कूद, लंबी कूद) थ्रोइंग ( भाला फेंक, गोला फेंक एवं चक्का फेंक) की प्रतियोगिता होगी. खिलाड़ी का उम्र 12 साल से अधिक होना जरूरी है. भाग लेने वाले खिलाड़ी के पास आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. बैठक में मधुबनी जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ. कैप्टन अनिल कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार ठाकुर, सुधांशु झा, सचिव बैभव झा, कोषाध्यक्ष परमेश्वर कुमार संयुक्त सचिव करण कामत, दिवाकर झा, दिव्या कुमारी, सदस्य रंजीत कामत, केतन झा, कृष्णा कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel